भोपाल। जगह-जगह टूटी रेलिंग, बस स्टॉप का काम अधूरा, कई जगह खुले गड्ढे व चैंबर। ये हैं बीआरटी कॉरिडोर में आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक के हालात। इस अधूरे कॉरिडोर में शनिवार से एसी और नॉन एसी लो फ्लोर बसों का ड्राय रन शुरू होगा। गुरुवार को कॉरिडोर में मरम्मत के नाम पर सिर्फ बस स्टॉपों पर बिजली फिटिंग और चैंबर ढंकने का काम चलता रहा।
इधर, ड्राय रन के लिए संत हिरदाराम नगर स्थित नगर निगम के डिपो में टाटा मोटर्स के तकनीकी विशेषज्ञों ने ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के सीईओ चंद्रमौलि शुक्ला का कहना है कि अभी तो ड्राय रन होगा। 15 दिन बाद जब ट्रायल रन होगा, उससे पहले बाकी काम पूरे कर लिए जाएंगे। एक जून को सुबह छह से नौ बजे तक ड्राय रन होगा। वहीं, बीआरटीएस प्रभारी व नगर यंत्री देवेंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क हादसों में टूटी जालियों को ट्रायल रन के पहले ठीक कर लिया जाएगा। सिर्फ फिनिशिंग का काम बाकी है।
शुरुआत में दस मास्टर ट्रेनर्स के तौर पर दस ड्राइवरों को कॉरिडोर में बसें कैसे चलाई जाएं, यह सिखाया गया है।
इस दौरान ट्रैफिक कम होता है। हमें काम करने और खामियां समझने में ज्यादा आसानी होगी।
- ड्राय रन वाले रूट पर ये हैं हालात
- :गुरुवार शाम तक 26 में से 11 बस स्टॉप पर बिजली फिटिंग का काम जारी था।
- :महामाया मैरिज गार्डन के पास बस स्टॉप से दूसरे नंबर की रेलिंग टूटी है, डेडिकेटेड कॉरिडोर में गड्ढा है।
- :आशिमा मॉल के सामने एक रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है। लोगों ने यहां से निकलने का रास्ता बना रखा है।
- :सुरेंद्र लैंडमार्क के सामने खंभे पर सिग्नल नहीं हैं।
- :वृंदावन गार्डन के पास दो रेलिंग टूटी हैं और एक तिरछी हो गई है।
- :मीना टेंट हाउस के पास चैंबर खुला है।
- :आरकेडीएफ के गेट के सामने वाले बस स्टॉप पर बेंच नहीं हैं।
- : मिसरोद की तरफ सी-21 मॉल के पहले एक सिरे से सात रेलिंग नहीं लगी हैं, एक रेलिंग उखड़ी है।
सिर्फ दस बसों से होगा ड्राय रन
एक जून से कॉरिडोर में सिर्फ दस बसों से ड्राय रन किया जाएगा। इन बसों को दस मास्टर ड्राइवर चलाएंगे। इनमें से पांच ड्राइवर नगर निगम के और पांच टाटा मोटर्स ने उपलब्ध कराए हैं। सभी ड्राइवरों को १५ से ३० साल तक का अनुभव है।
कॉरिडोर में चलाए तांगे और बैलगाड़ी
बीआरटी कॉरिडोर के ट्रायल रन के पहले गुरुवार को कांग्रेस कार्यकताओं ने मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से प्रगति पेट्रोल पंप तक कॉरिडोर में तांगे और बैलगाड़ी चला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, प्रदेश महासचिव गोविंद गोयल भी मौजूद रहे।
पूर्व महापौर विभा पटेल, गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना आदि के नेतृ्त्व में तांगे और बैलगाड़ी लेकर पार्टी कार्यकर्ता मानसरोवर कॉम्पलेक्स पर इक_ा हुए। यहां से प्रगति पेट्रोल पंप तक तांगे और बैलगाड़ी चलाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर इसी लायक है। इसमें बड़ी बसें नहीं चलाई जा सकतीं। इन नेताओं ने कहा कि वे बीआरटीएस में हुई अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपेंगे।