भोपाल। प्रदेश में प्रतिवर्ष 4000 मकान तब तक बनाये जायेंगे, जब तक कि सभी पुलिस जवानों को आवास उपलब्ध न हो जायें। मकानों की गुणवत्ता पर भी कोई समझौता नहीं होगा। यह बात गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने टी.टी. नगर थाने के पास 16 आरक्षक आवास गृह के लोकार्पण समारोह में कही।
पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 155 लाख की लागत से 16 आवास बनाये गये हैं। गौरतलब है कि गृह मंत्री ने गत दिवस शाहजहाँनाबाद में भोपाल उत्तर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का लोकार्पण किया था।
गृह मंत्री ने कहा कि आरक्षकों के लिये जिस तरह के मकान अब बनाये जा रहे हैं, ऐसे मकानों की पहले कोई कल्पना भी नहीं करता था। उन्होंने कहा कि आरक्षक और प्रधान आरक्षक 14 से 15 घण्टे तक प्रतिदिन डयूटी करते हैं। उनके लिये सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाना शासन की जिम्मेदारी है। गृह मंत्री ने कहा कि दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें जिसे आप स्वयं के लिये पसंद नहीं करते हों।
आरक्षक प्रमोशन के लिये परीक्षा नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि जब बड़े अधिकारियों के प्रमोशन के लिये परीक्षा नहीं होती, तो आरक्षकों के प्रमोशन के लिये परीक्षा क्यों हो। उन्होंने कहा कि अब आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के प्रमोशन भी अन्य कर्मचारियों की तरह होंगे। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस बल के अधिकारियों -कर्मचारियों के लिये मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अतिशीघ्र लागू होगी। इसमें 8 लाख रुपये तक का इलाज चिन्हित अस्पतालों में करवाया जा सकेगा।
सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में साक्षात्कार के लिये मात्र 10 नम्बर
गृह मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि पुलिस में लगभग 11000 पद पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने की स्थिति में है। इस साल फिर 10000 पदों पर में भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बना दी गई है। आरक्षकों की भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार बंद कर दिया गया है। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों की मात्र 800 मीटर की दौड़ करवाई जाती है। गृह मंत्री ने कहा कि इस वर्ष से पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में भी साक्षात्कार केवल 10 नम्बर का होगा। इससे भर्ती में किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें नहीं होगी। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों की क्षमता भी दोगुनी कर गई है। पुलिस कालोनियों का मरम्मत कार्य भी अब पुलिस हाउसिंग बोर्ड करवायेगा।
पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे ने आवासों की गुणवत्ता को बेहतर बताते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह का कार्य हों। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री एस.एस. लाल ने कहा कि आरक्षक आवास गृह में दो रूम, एक डायनिंग एवं ड्राइंग रूम के साथ, किचन बनाये गये हैं। सभी 16 आवास का निर्माण 13 माह में पूर्ण किया गया। प्रत्येक कमरे में पंखे भी लगवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवास 836 वर्गफुट में बनाया गया है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी। बोर्ड के एम.डी. श्री संजय राणा ने आभार माना।