खरगोन में अटल ज्योति के शुभारंभ से पहले ही जमींदोज हो गए पोल

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए मुख्यमंत्री ताबडतोड अटल ज्योति योजना का शुभारंभ जिले में करने जा रहे है। जबकि वास्तविकता यह है कि आज भी फीडर सेप्रेशन का काम कई क्षेत्रो में न सिर्फ आधा अधुरा है बल्कि जो कार्य किया गया है वो भी बेहद घटिया स्तर का है।

कांग्रेस के एक दल ने करही क्षेत्र का इस बाबत जब दौरा किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। फिडर सेप्रेशन के नाम पर खडी की जा रही विद्युत लाईने योजना प्रारंभ होने के पहले ही जमींदोज हो चुकी है । इस क्षेत्र में लगाये गए पोल टूटकर जमीन पर गिर पडे है। जांच दल ने पाया कि इस प्रकार दो हिस्सो में टुट चुके ये पोल बेहत घटिया सामग्री से बने है तथा इनमें मजबुंती के लिए दिए जाने वाले लोहे के तारो की संख्या भी न के बराबर है।

जिन स्थानों पर इन पोलो को गाढा जा रहा है वहां भी नाम मात्र के गड्डे कर मिट्टी के सहारे ही बिजली के पोल खडे किए जा रहे है। इस संबंध में जब स्थानीय निवासी रमेश झीतु टटवारे से बात की तो उन्हौने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में इसी प्रकार घटिया स्तर का कार्य हो रहा है।


बिजली कंपनी के अधिकारी और ठेकेदार किसी की नहीं सुनते है। वर्तमान में जो बिजली के पोल जमींदोज हुए है वे गांव की सघन बस्ती में हुए है यदि बिजली सप्लाय इन तारों में चालू होती तो हमारे इलाके में बडी जन हानि हो सकती थी।

कांग्रेस प्रवक्ता रवि नाईक ने इस दौरान आरोप लगाया कि मात्र मुख्यमंत्री के सामने वाहवाही लुटने के नाम पर ताबडतोड काम किया जा रहा है। ठेकेदारो एवं अधिकारीयों की मिली भगत से इसमें करोडो का भ्रष्टाचार हो रहा है। योजना प्रारंभ होने के पहले ही इसकी कलाई खुल चुकी है।


मात्र चुनाव में फायदा लेने के लिए जनता के साथ विष्वासघात किया जा रहा है । यदि समय रहते समय पर इस प्रकार निम्नस्तरीय सामग्री का उपयोग किया गया तो जिले में कभी भी बडा हादसा हो सकता है ।

निरीक्षण के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष वाहिद खांन, महेष्वर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह, ललित जैन, अषोक पाटीदार भी मौजुद थे ।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!