भोपाल। कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मप्र के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके पत्रों का जवाब नहीं देने पर खिन्नता जताई है। यह नाराजगी भी उन्होंने सीएम को लिखे एक पत्र में जारी की है जो मीडिया को भी जारी किया गया।
सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कहा है कि-मुझे खेद है कि अत्यंत गंभीर व महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित पत्रों में से किसी भी पत्र का आपके द्वारा मुझे जवाब नहीं दिया गया है। इससे प्रतीत होता है कि आप इन पत्रों का जवाब न देकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं। या जवाब देना उचित नहीं समझते हैं।
सिंह ने कहा है कि कृपया राज्य की जनता के हित में और राजनीतिक शिष्टाचार के तहत पत्रों का जवाब स्वयं देने का कष्ट करें। अपने पत्र के साथ दिग्विजय सिंह ने उन 17 पत्रों के विवरण भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है, जिनका जवाब उन्हें नहीं मिला।