भोपाल। गिर के शेरों की शिफ्टिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुजरात की पुनर्विचार याचिका का जवाब देने के लिए मप्र भी तैयार है। वनमंत्री सरताज ने कहा है कि यदि गुजरात दोबारा कुछ अड़चन डालेगा तो कोर्ट में माकूल जवाब दिया जाएगा।
वनमंत्री ने गुजरात सरकार के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि शेरों का शिकार रोकने के मामले में मप्र का रिकॉर्ड अच्छा नहीं। वनमंत्री ने कहा कि मप्र को भी शेरों को पालना आता है।
मध्यप्रदेश के लोकप्रिय हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर से बात करते हुए मंत्री सरताज सिंह ने गुजरात का खुद का रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। वहां भी शेरों की मौत हुई है।
इसलिए गुजरात को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। जहां तक मप्र का सवाल है तो शेरों की सुरक्षा के संबंध में मप्र को राष्ट्रीय स्तर पर 'बेस्ट मैनेजमेंट अवॉर्ड' मिल चुका है। वनमंत्री का कहना है कि गुजरात सिर्फ टाइम पास करने के लिए इस तरह की कवायद कर रहा है।