सरकारी जमीन पर बनाई जा रही है श्री हनुमान लोटस सिटी

गैरतगंज (राकेश गौर)। रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील मुख्यालय पर अवैध कालोनीयां बनाने का मकड़जाल अपने पैर पसार रहा है। नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कालोनाइजर मनमानी कर शासकीय भूमियों तक को अपने कब्जे में ले रहे है।

नगर के गेहूं रास रोड पर बनाई जा रही कालोनी का निर्माण भी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। नगर परिषद की आपत्तियों को दरकिनार कर कालोनाइजर ने शासकीय भूमि का अवैध उपयोग कर डाला है। क्षेत्र के प्लाट के्रता उपभोक्ता कालोनाइजर द्वारा छले जा रहे है तथा भविष्य में नियम विरूद्ध बनाई जा रही इस कालोनी में वे परेशान होंगे।


गैरतगंज के गेहूंरास रोड पर स्थित प्रधानमंत्री सडक से सटकर श्री इन्फास्ट्रक्चर द्वारा बनाई जा रही श्री हनुमान लोटस सिटी कालोनी ने नियमों के खिलाफ निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह कालोनी एक तरफ प्रधानमंत्री सडक से तथा दूसरी तरफ नगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली बीना नदी से सटी हुई है। तथा यहां प्लाट खरीदकर रहने वाले लोगो को नदी का खतरा बन सकता है।

कालोनाइजर ने दोनो ही तरफ शासकीय भूमि का अवैध रूप से दोहन किया है। कालोनी के निर्माण की शुरूआत में नगर परिषद द्वारा कालोनाइजर की अनियमितता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर कालोनी के निर्माण पर आपत्ति जताई गई थी परन्तु कालोनाइजर ने अपना प्रभाव दिखाते हुए आपत्ति को दरकिनार कर निर्माण प्रारम्भ कर दिया।


वर्तमान स्थिति यह है कि कालोनाइजर ने बीना नदी के तट से सटकर शासकीय भूमि पर प्लाटिंग कर डाली है। वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री सडक से सटकर पुलिया एवं रोड का निर्माण भी शासकीय भूमि पर कर दिया है। इसी के साथ कालोनाइजर द्वारा यहां प्लाट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को भी छला जा रहा है। सुविधाओं के नाम पर कालोनी में शून्य स्थिति है। तथा यहां रहवास के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया नही कराई गई हंै। स्थानीय नागरिक बैखोफ होकर अवैध ढंग से हो रहे कालोनी के निर्माण पर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। वही स्थानीय प्रषासन भी इस ओर से मौन धारण किए हुए है।

बीना नदी पर छाया संकट

श्री हनुमान लोटस सिटी के अवैध रूप से निर्माण से नगर की जीवनदायिनी कही जाने वाली बीना नदी पर भी संकट छा गया है। कालोनी के निर्माण में नदी की शासकीय भूमि का अवैध उपयोग किया जा रहा है। कालोनाइजर ने अपने स्वार्थो के चलते बडे पैमाने पर जलापूर्ति का साधन मानी जाने वाली नदी को भी नही बख्शा है। जिससे नदी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है। भविष्य में कालोनी में सीवर लाईन के अभाव में कालोनी का गंदा पानी एवं कूडा करकट भी नदी में जाएगा, जो नदी का अस्तित्व खत्म करने में भागीदार बनेगा।

करेंगे कार्रवाई
कालोनाइजर द्वारा की गई अनियमितता की जानकारी मिली है। नोटिस जारी कर निर्माण को रोका जाएगा। तथा समुचित कार्रवाई की जाएगी।

उमराव सिंह मरावी
SDM
गैरतगंज

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!