भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने बीते दिनों उत्तरप्रदेश के ललेई गांव में छापामार कार्रवाई कर गांव के करीब आधा दर्जन घरों की तलाशी ली। एमपी पुलिस वहां डाकू जंगी खान की तलाश में गई थी परंतु डाकू उनके हाथ नहीं लगा।
उत्तरप्रदेश के बंदायूं जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के ग्राम ललेई में मध्यप्रदेश पुलिस ने गांव निवासी शराफत, मोहम्मद सलीम, सप्पू, अफसरी बेगम समेत आधा दर्जन घरों में कुख्यात अपराधी जंगी खान की तलाश में तीन घंटें तक तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि पिछले दो माह में लगातार हुई लाखों रुपये की डकैती में वांछित कुख्यात बदमाश जंगी खान के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी।
इस बदमाश पर लूट, डकैती, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। मध्यप्रदेश पुलिस को इसकी तलाश है। पुलिस दो दिन से कुंवरगांव में ही डेरा डाले हुए थी और लोकेशन लेती रही। गुरुवार को कुंवरगांव पुलिस के साथ गांव में छापा मारा। गांव में एक ही बिरादरी के घरों तलाशी लेने से हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश पुलिस के छापे की ललेई गांव के अलावा आसपास के अन्य गांवों में भी खासी चर्चा रही।