भोपाल। दो गुटों में बंटने के बावजूद मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर मध्यप्रदेश के आधे पटवारी 20 मई से हड़ताल पर जा रहे हैं। पटवारियों का बस्ता वापस आंदोलन पिछले पांच दिनों से चल रहा था।
अतिरिक्त काम का बोझ होने के बावजूद मांगों पर ध्यान ना देने से नाराज पटवारियों ने पिछले पांच दिनों से बस्ता वापस आंदोलन छेड़ रखा था। इसके तहत पटवारियों ने उन तमाम अतिरिक्त हल्कों के बस्ते निरीक्षकों को वापस थमा दिए जो कि बिना किसी पारिश्रमिक दिए उन्हें सौंपे गए थे।
इससे पहले शासन के रवैये को देखते हुए पटवारियों का मिनी सम्मेलन विदिशा में रखा गया। जिसमें 50 जिलों के जिलाध्यक्ष व तहसील अध्यक्षों ने सहभागिता की। सम्मेलन में शासन के रवैये की आलोचना की गई। मांगे नहीं मानने तक प्रांताध्यक्ष चंदप्रकाश टेम्मरे ने कलमबंद हड़ताल का ऐलान किया। सम्मेलन में उप प्रांताध्यक्ष हेमराज गवली, हिमाल कटारा, चंदनसिंह कसौटिया ((राणापुर)), भारतसिंह नायक ((थांदला)), रामसिंह डामोर ((पेटलावद)), गोपाल जोशी ((राणापुर)) ने भाग लिया।