भोपाल। पटवारी संघ के आह्वान पर मध्यप्रदेश में पटवारियों का बस्ता वापसी आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। 13 मई से 15 मई के बीच मध्यप्रदेश के करीब 20 जिलों में पटवारियों ने अतिरिक्त बस्ते वापस कर दिए थे, यह प्रक्रिया लगातार जारी है।
पटवारी संघ की ओर से एलान किया गया है कि यदि 20 मई तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो अनश्चितकालीन हड़ताल पर चले जांएगे।
सनद रहे कि मध्यप्रदेश में 23000 पटवारियों की जरूरत है जबकि मात्र 5874 पटवारी ही नियुक्त हैं, पूरे मध्यप्रदेश में 17126 पटवारियों की नियुक्तियां किया जाना शेष है और सरकार ने पूरा का पूरा काम 5874 पटवारियों के बीच ही वितरित कर रखा है।
पटवारियों का कहना है कि हम अपनी जिम्मेदारियों के अलावा भी कई गुना काम कर रहे हैं परंतु फिर भी हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी के चलते विरोध स्वरूप पटवारियों ने उनके पास मौजूद अतिरिक्त बस्ते वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पटवारी संघ के आह्वान के बावजूद मध्यप्रदेश में 13 मई को बस्ता वापसी अभियान का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया था, परंतु धीरे धीरे अब स्थिति मजबूत होती जा रही है और प्रदेश के लगभग 20 जिलों में पटवारियों ने बस्ते वापस कर दिए हैं।