गर्मियों में पेट्रोल भरवाने से पहले इसे पढ़ लें

0
भोपाल। गर्मी दिन ब दिन बढ़ रही है। पेट्रोल के दाम भी घटे हैं, लेकिन यदि आप दोपहर की गर्मी में पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं तो यह आपको कम ही मिलेगा। दरअसल गर्मी के कारण पेट्रोल-डीजल फैलते हैं। 15 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एक लीटर डीजल की डेंसिटी (घनत्व) रेंज 820 ग्राम से 950 ग्राम के बीच बैठती है।

एक किलोग्राम डीजल से तकरीबन 43 मेगा ज्यूल एनर्जी मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, डीजल की प्रति लीटर एनर्जी वैल्यू भी कम होती जाती है। मतलब साफ है, 15 डिग्री सेल्सियस पर भरवाया गया एक लीटर डीजल असल में 25 डिग्री या इससे अधिक पर भरवाए गए डीजल से ज्यादा होता है।

हमारे यहां तापमान को एडजस्ट करने व टेंप्रेचर कंपन्सेशन की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए पेट्रोल-डीजल खरीदने वाला ग्राहक हमेशा घाटे में ही रहता है। सभी विकसित देशों में पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंपन्सेशन (एटीसी) नाम का डिवाइस लगा रहता है, जो पेट्रोल-डीजल की डिस्पेंसिंग 15 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ही करता है फिर चाहे बाहर का तापमान 40 डिग्री ही क्यों ना हो।

पंप संचालकों को पूरा पेट्रोल मिलता है तो फिर हमें क्यों नहीं?

वहीं, पेट्रोलियम अधिकारी और पेट्रोल पंप संचालक कहते हैं कि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन सच्चई यह है कि पेट्रोल-डीजल व अन्य क्रूड ऑयल उत्पाद ढोने वाले ट्रकों के लिए टेंप्रेचर कंपन्सेशन फेसेलिटी अनिवार्य है। इससे सवाल यह उठता है कि एक ओर जहां पेट्रोल पंपों व हाइड्रोकार्बन उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यवसायियों को तो पूरा पेट्रोल-डीजल मिलता है तो फिर उपभोक्ता को कम क्यों?

कितना फर्क? इसे यूं समझिए

एक डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने पर एक लीटर पेट्रोल के वॉल्यूम (आयतन) में 1.2 मिलीलीटर का अंतर आता है वहीं डीजल में यह अंतर 0.8 मिलीलीटर प्रति लीटर का है।

40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर आपने पेट्रोल भरवाया 1 लीटर (1000 मिली)
आपको मिलेगा 988 मिली

डीजल भरवाया 1 लीटर (1000 मिली)
आपको मिलेगा 922 मिली

15 डिग्री सेल्सियस तापमान
15 डिग्री सेल्सियस तापमान पेट्रोल-डीजल की ब्रिकी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक है। अगर किसी स्थान पर तापमान इससे ज्यादा रहता है तो ऑटोमैटिक टैंपरेचर कंपनसेटर डिवाइस की जरूरत पड़ती है जो तापमान बदलने पर फ्यूल डेंसिटी में हुए बदलाव को बराबर कर देता है।

आंकड़े के मुताबिक 32 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर पेट्रोल 2 फीसदी एनर्जी खो देता है। यानी 60 किमी/ली माइलेज देने वाला वाहन 58.8 एवरेज देगा।

इन बातों का ध्यान रखें, जब पेट्रोल भरवाएं

हमारे यहां पंपों पर टेंप्रेचर कंट्रोल की व्यवस्था नहीं है इसलिए पेट्रोल-डीजल सुबह-सुबह भरवाएं ताकि सही वॉल्यूम का पेट्रोल-डीजल मिले।

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले नोजल ट्रिगर को फास्ट मोड पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने पर पाइप के जरिए पेट्रोल की भाप ज्यादा आती है। वहीं, यदि इसे लो-स्टेज मोड पर रखा जाए तो पेट्रोल की इकोनॉमी ज्यादा आती है। नोजल पर 3 स्टेज होती हैं- लो, मीडियम और हाई।

पेट्रोल भरवाने के लिए टैंक के खाली होने का इंतजार न करें। जब टैंक आधा हो तभी भरवा लें। इससे टैंक में मौजूद पेट्रोल को भाप बनने के लिए कम जगह मिलेगी व यह तरल अवस्था में ही रहेगा।

ऐसे पेट्रोल पंप से पेट्रोल न लें जहां टैंकर पंप के टैंक में खाली हो रहा हो। ऐसे वक्त टैंक के नीचे जमी गाद व कचरा ऊपर उठ जाता हो आपके वाहन के इंजन (काब्यरुरेटर) में खराबी उत्पन्न कर सकता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!