भोपाल। सिंगरौली से 6 मई को गायब हुई एक नाबालिग युवती हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में मिली। वो अकेली थी और उसकी गतिविधियां संदग्धि थी जिसके चलते उसे पकड़ा गया और अंतत: इस मामले का खुलासा हुआ।
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना के समीप एक मुख्य धार्मिक स्थल पर नाबालिग लड़की किसी तरह से 10 मई को पहुंची। धार्मिक स्थल पर उक्त लड़की की गतिविधियां संदिग्ध दिखने लगी तो एक समाजसेविका एवं मीडिया से जुड़ी एक महिला उसे एसपी खुशहाल शर्मा के कार्यालय में ले गई। एसपी ने जांच का जिम्मा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा को सौंपा।
युवती ने पता गलत बताया
डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने नाबालिग लड़की से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लड़की ने पहले-पहल अपने घर का पता संगरोली उत्तर प्रदेश बताया जोकि गलत निकला। डीएसपी ने लड़की द्वारा बताए गए पते के बारे में जब इंटरनेट पर सर्च किया तो उक्त पता संगरोली मध्यप्रदेश निकला। इसके बाद उन्होंने संगरोली जिले के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया।
सिंगरौली पुलिस ने बताया 6 मई से है गायब
मध्यप्रदेश के संगरोली जिले के बड़गांव पुलिस थाने से संपर्क किया तो उक्त मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी से बातचीत की। मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मी ने डीएसपी सुरेंद्र शर्मा को बताया कि संगरोली से एक नाबालिग लड़की के छह मई से लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश पुलिस, हिमाचल पहुंची और नाबालिग युवती को अपने कब्जे में लेकर वापस रवाना हो गई। इस मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह नाबालिग युवती वहां तक कैसे पहुंची और उसने पुलिस को अपने घर का पता गलत क्यों बताया।