गैरतगंज (राकेश गौर)। जिले में बहुप्रतीक्षित रेल लाईन की मांग अब पूरी होगी तथा जल्द ही जिले में रेलगाडिया दौडेगी। रेल मंत्रालय द्वारा कराए गए सर्वे में रेल लाईन का डाला जाना तकनीकी रूप से सही पाया गया है। जल्द ही जिले में लोगो को रेल गाडी के यात्रा की सौगात मिल जाएगी।
यह रटारटाया अलाप एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की नेता प्रतिपक्ष एवं विदिशा क्षेत्र की सांसद महोदय सुषमा स्वराज ने रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुऐ दोहराया।
श्रीमति स्वराज ने गैरतगंज तहसील के ग्राम रमपुरा कलां में आयोजित आम सभा को संबोधित करने शनिवार को हेलीकाप्टर द्वारा पहुंची। जहां उन्होने मप्र भाजपा सरकार की तारीफों का पुल बांधते हुए पुराने अंदाज में कहा कि मप्र सरकार ने केन्द्र में काग्रेंस की सरकार होते हुए भी काग्रेंस शासित प्रदेशों से अधिक विकास कार्य कराए है।
उन्हाने रायसेन जिले में रेल्वे लाईन की एक बडी सौगात लोकसभा चुनाव के जीतने के बाद दी थी। जिसके लगभग 4 वर्ष निकल जाने के बाद से अब तक चींटी की चाल से चल रहा रेल्वे का सर्वे कार्य आज तक पूरा नही हो सका। वही सांसद महोदया दोबारा लोकसभा चुनाव आने के बाद आमसभाओं के माध्यम से उसी मुददे को आगे बढाने की बात कहकर वाहवाही लूट रहीं है।