भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की नेता प्रतिपक्ष एवं विदिशा क्षेत्र की सांसद महोदय सुषमा स्वराज के गैरतगंज कार्यक्रम में भीड जुटानें में स्थानीय स्तर के भाजपा नेता असफल रहे। स्वराज के आमसभा के दौरान भीड में अधिकतर भाजपाई नेता, शरारती ग्रामीण, मजदूर एवं स्कूली बच्चे दिखाई दिए।
स्कूली बच्चो को बडे स्तर पर इकठठा किया गया था जबकि श्रीमति स्वराज ने भावनात्मक अंदाज में अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी तैयारी का ऐलान भी किया। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान ऐसा लगा कि जनता अभी चुनाव के लिए अभी तैयार नही है।
