लवकुशनगर। लोकायुक्त सागर से आई टीम ने गुधौरा हल्का पटवारी विनोद पाण्डेय को दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है .पटवारी को बाद में छोड़ दिया गया।
लवकुश नगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम गुधौरा निवासी लोटन साहू और पंचू रजक को मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सत्यापन करने हेतु पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता थी .जिसके कारण पिछले कई दिन से हितग्राही पटवारी के चक्कर लगा रहे थे। वहीँ पटवारी ग्रामीणों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए टाल -मटोल कर रहा था। जिसके कारण परेशान होकर अन्ततः हितग्राहियों ने सागर स्थित लोकायुक्त को पत्र द्वारा पटवारी की शिकायत की थी।
जिसके चलते आज सुबह लगभग ग्यारह बजे लोकायुक्त सागर की आठ सदस्यीय टीम ने हितग्राही से माँगी रिश्वत की दो हजार रकम सहित लोटन साहू को पटवारी के पास भेज दिया .और जैसे ही पटवारी द्वारा रिश्वत की रकम ले ली गयी टीम के सदस्यों ने सिचाई कालोनी के सामने सहित पटवारी के आवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए पटवारी विनोद पाण्डेय को रेंज हाथों पकड़ लिया .और रिश्वत के केमिकल लगे नोटों सहित गिरफ्तार कर लिया .बाद में पटवारी को जमानत पर छोड़ दिया गया।
पटवारी पर इससे पूर्व ही पिछले वर्ष प्रभारी मंत्री द्वारा अपने दौरे के दौरान पटवारी पर कार्यवाही करने के आदेश तत्कालीन कलेक्टर को दिए गए थे .लेकिन मात्र कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही कर के ही पटवारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी .अन्ततः परेशां जनता ने लोकायुक्त कसहरा लेकर यह कार्यवाही करवाई .
लोकायुक्त टीम में आये अधिकारी के के अग्रवाल ने बताया की लोटन साहू और पंचू रजक की शिकायत के सत्यापन के बाद यह कार्यवाही की गयी है .जिसमे पटवारी विनोद पाण्डेय के ऊपर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है .पटवारी द्वारा दो हजार की माग करने पर लोटन साहू को केमिकल युक्त नोटों को देकर पटवारी को रेंज हाथो गिरफ्तार किया गया है .
पटवारी विनोद पाण्डेय के अनुसार हितग्राहियो के आवेदन मेरे पास हाल ही में आये थे .आज सुबह ही लोटन द्वारा जबरन मेरे जेब में पैसे डाल गए .उसी वक्त टीम ने छापामार कर कार्यवाही की है मैंने किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं माँगी थी मेरे खिलाफ गाँव के कुछ लोगों ने षड़यंत्र रचकर यह कार्यवाही करवाई है।
