भोपाल। चित्रकूट में एक चोर को तलाशने आई दिल्ली पुलिस टीम के एएसआई की गोली मारकर हत्या करने वाले गिरोह का गैंगलीडर मध्यप्रदेश में आकर छिप गया था, जिसे नयागांव थानापुलिस ने अनुसुइया आश्रम के भौरा पहाड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि दिल्ली के बेगमपुर रोहिणी सेक्टर 22 निवासी मुकेश पुत्र वेद प्रकाश के यहां ड्राइवरी करने वाला प्रेमचंद्र पुत्र मोहन यादव निवासी बिलहरी बीती 13 मई को आठ लाख रुपये चुरा कर भाग गया था। 16 मई को उसकी तलाश में बिलहरी/उत्तरप्रदेश आए दिल्ली पुलिस के एएसआई जय भगवान शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मामले में प्रेमचंद्र सहित उसके भाई फूलचंद्र, रमेश चंद्र और रमेश कुमार को आरोपी बनाया गया था। प्रेमचंद्र के खिलाफ दिल्ली में चोरी का अलग मामला दर्ज था। जनपद पुलिस ने फूलचंद्र, रमेशचंद्र और रमेश कुमार को 19 मई को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रेमचंद्र हाथ नहीं लगा था। शनिवार शाम को प्रेमचंद्र भी दबोच लिया गया।
यह सफलता मध्यप्रदेश के नया गांव थाना पुलिस के हाथ लगी। बताया गया है कि थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव हमराही फोर्स के साथ अनुसुइया आश्रम में कांबिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि भौंरा पहाड़ के पास दिल्ली पुलिस के एसआई का हत्यारोपी प्रेमचंद्र मौजूद है। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी उदय भान सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। अभी पूछताछ जारी है।