करैरा। अनुविभाग करैरा की मगरौनी पुलिस चौकी अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैरूआ के पास स्थित आदिवासी वस्ती के समीप एक नाले में आठ वर्षीय आदिवासी वालिका का शव नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला बलात्कार के बाद हत्या का प्रतीत होता है ।
कैरूआ पंचायत की आदिवासी वस्ती जो कि मगरौनी से लगभग तीन किमी. दूर स्थित है के पास ही एक नाला निकला हुआ है जिसमें आज दोपहर आठ वर्षीय एक मासूम बच्ची की लाश पडी होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छान-बीन शुरू की।
बताया जाता है कि आदिवासी वस्ती से कल शाम से यह बालिका गायब थी।बालिका के गले में उसी की सलवार से फंदा लगाकर गला घोंटा गया प्रतीत होता है क्योंकि सलवार उसके गले में कसी हुई थी। हत्यारे कौन है इसके बारे में अभी कोई सुराग नही लग सका है।