भोपाल। मध्यप्रदेश में मौजूद टैक्स चोर व्यापारियों से पिछले एक साल के दौरान आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई कर 720 करोड़ रुपए सरेंडर करवाए हैं।
मप्र में आयकर की इन्वेस्टीगेशन विंग ने पिछले वित्तीय वर्ष में 16 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर करीब 720 करोड़ रुपए सरेंडर कराए। इसके अलावा 17 करोड़ नकद एवं 9 करोड़ के जेवर, हीरे-जवाहरात बरामद किए। अब विभाग ने इन सभी से पूछताछ की है कि काली कमाई कैसे और कहां से आई।
वर्ष 2011-12 में 17 समूहों पर छापे मारे गए थे जिन्होंने करीब 390 करोड़ रुपए सरेंडर किए थे। वर्ष 12-13 में छापामारी के दौरान सर्वाधिक 300 करोड़ रुपए रियल इस्टेट के कारोबारियों ने सरेंडर किए। आयरन स्टील एवं अन्य कंपनियों ने 250 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, ठेकेदारों से 50 करोड़ एवं शराब कारोबारी ने 100 करोड़ सरेंडर किए हैं।