भोपाल। हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के सुपर 50 बच्चों ने भले ही बाजी मारी हो, लेकिन टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल से भी कॉमर्स विषय में एक छात्र ने मेरिट में स्थान बनाया है।
राजेश यादव नाम के इस छात्र ने मेरिट में 10वां स्थान प्राप्त किया है। वर्षों बाद स्कूल का नाम मेरिट लिस्ट में आने के बाद स्कूल प्रबंधन काफी उत्साहित है। स्कूल प्रबंधन ने राजेश को 50 हजार रुपए देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
प्राचार्य एमएल दुबे के अनुसार शिक्षकों ने तय किया था कि मेरिट में आने वाले छात्र को देने के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपए की राशि एकत्रित करेंगे। इसकी घोषणा 2012 में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में की थी।
उनका कहना है कि गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से पढ़कर निकले हैं। ऐसे में राजेश ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर इस गौरव को और बढ़ाया है।