भोपाल। जबलपुर के प्रख्यात व्यापारी समदड़िया ग्रुप के उन 20 लॉकर्स को खोलने की कार्रवाई सोमवार से शुरू होगी। इसके अलावा छापे के दौरान मिले इलेक्ट्रॉनिक डाटा और हार्डडिस्क को तलाशने में भी आईटी एक्सपर्ट की मदद ली जा सकती है।
समदड़िया ग्रुप में छापा की कार्रवाई करने बाहर से आई आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग कार्रवाई के बाद वापस लौट चुका है। हालांकि अभी तक नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, जमीन के कागजात तथा जो रसूखदारों द्वारा किए गए निवेश के ईमेल हैं, उनसे 300 करोड़ के आसपास की संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है।