सागर। नगर निगम सागर सहित संभाग के सभी निकाय दैनिक वेतन भोगी एवं मस्टर या कांट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारियों की ईपीएफ की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में सहायक भविष्य निधि आयुक्त डीपी नानोटी को मप्र. नगर निगम-नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपलब्ध अधिनियम 1952 में स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि निकायों को सभी तरह के कर्मचारियों के वेतन 12 प्रतिशत की राशि काटने के साथ ही संस्था को अपने हिस्से की 12 प्रतिशत राशि मिलाकर ईपीएफ जमा करना है।
सागर ननि सहित संभाग के किसी भी निकाय में दैवेभो एवं इसी तरह के अन्य कर्मचारियों की ईपीएफ की राशि जमा नहीं कराई जा रही है। इससे कर्मचारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस आदेश का पालन कराते हुए राशि जमा कराई जाए।