नीमच । समान कार्य, समान वेतन, नियमित करने, मेडिकल भत्ता, अर्जित अवकाश, एचआर पॉलिसी सहित अन्य मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने 11 से शाम 4.30 बजे तक जिला अस्पताल परिसर में शांतिपूर्ण धरना दिया। संघ प्रचार सचिव चंद्रपालसिंह राठौड़ ने बताया शनिवार को मुख्यमंत्री के शहर आएंगे। मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।
अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में लघु वेतन कर्मचारी संघ भी शामिल हो गया है। संघ जिलाध्यक्ष घीसालाल धाकड़ ने कहा संविदाकर्मियों की मांगें जायज हैं। हड़ताल से जिला अस्पताल में सेवाएं प्रभावित हुई। सचिव करणसिंह सादावत, अनिल डूंगरवाल, सुषमा राठौर, तरुणा बैरागी, रिंकू बाला शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
अतिथि शिक्षक देंगे सीएम को ज्ञापन
स्कूली अतिथि शिक्षक संघ मांगों को लेकर शनिवार को सीएम को ज्ञापन देगा। जिलाध्यक्ष भरत अहीर ने बताया सीएम ने घोषणा पर अब तक अमल नहीं किया। मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन देंगे।