कालापीपल। सीसी रोड निर्माण की बात पर रात को भानियाखेड़ी में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक पक्ष के 5 लोग दूसरे पक्ष के घर पर अचानक धावा बोल दिया। आरोपियों ने लाठी व फरसे से वार कर चार लोगों को घायल कर दिया। इसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 7.30 बजे की है। रमेश पिता नाथू सिंह (48) निवासी भानियाखेड़ी के घर की गली में सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा था। इसका विरोध करते हुए गांव के ही रामफूल, कुंजीलाल व राकेश तीनों पिता धन्नालाल, रामचंद्र पिता मांगीलाल व रामस्वरूप पिता बलराम ने रमेश के घर पर हमला बोल दिया।
लाठी व धारदार हथियारों से किए हमले में जगदीश पिता नाथू (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमले में अमर सिंह (70), गजराज पिता अमर सिंह (40) और रामगोपाल पिता बापूलाल (16) भी घायल हुए है। जिन्हें कालापीपल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मीणा व मेवाड़ा समाज के दो पक्षों में विवाद हुआ है। एक की मौत हो चुकी है। आरोपियों गिरफ्तार ऩही हो सके है।