बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के एक चिकित्सक को कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां के जिला चिकित्सालय में पदस्थ डा.धनेन्द्र गजभीये को आज उसकी पूर्व प्रेमिका द्वारा की गई बलात्कार की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ डा.धनेन्द्र का नागपुर निवासी एक युवती से पिछले तीन वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था।
पूर्व प्रेमिका को आरोपी चिकित्सक द्वारा शादीशुदा होने की जानकारी दिये जाने पर वह कोतवाली पहुंची और चिकित्सक के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।