भोपाल। पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं-बारहवीं का परिणाम एक साथ घोषित करने पर विचार कर रहा है। परिणाम मंगलवार को जारी होगा। इसका निर्णय सोमवार की दोपहर बाद लिया गया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा चार व एक मार्च से शुरू हुई थीं। दोनों परीक्षाओं में सोलह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का समापन 30 तीस मार्च को हुआ था। दोनों कक्षाओं का मंडल द्वारा रिजल्ट बनाकर तैयार कर लिया गया है। मंडल ने शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस से परिणाम जारी करने के लिए समय मांगा है।
हालांकि मंत्री की तरफ से अभी तक समय नहीं दिया गया है। वहीं मंडल सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर तीन बजे रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट मंडल के विज्ञान सभागार में घोषित किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए कृपया नीचे दी गईं लिंक्स पर क्लिक करें