भोपाल। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम व वेंचुरा एयर कनेक्ट कंपनी के सहयोग से शुक्रवार को शुरू की गई नौ सीटर एयरटैक्सी की खराब मौसम के कारण भोपाल में लैंडिंग नहीं हो सकी।
ऐसे में उज्जैन से लौटी एयर टैक्सी को इंदौर ले जाया गया, जहां शाम 4 बजे देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई और भोपाल के यात्रियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया। भोपाल-उज्जैन के बीच नौ सीटर एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई। टैक्सी को पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष मोहन यादव और खाद्य आपूति निगम मंत्री पारस जैन ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर 12:15 बजे उज्जैन के लिए रवाना किया।
अध्यक्ष मोहन यादव और मंत्री पारस जैन स्वयं भोपाल से उज्जैन तक एयर टैक्सी से यात्रा की। यह टैक्सी 1.30 बजे उज्जैन पहुंच गई। इसके बाद इसे वापस भोपाल के लिए 2.15 बजे रवाना किया गया। यहां पहुंचने पर पता चला कि मौसम खराब है। इसके चलते एयर टैक्सी को राजाभोज एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली।
यात्रियों की सांसें थमीं
जब एयर टैक्सी को राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई तो यात्रियों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी गर्इं। हालांकि एयर टैक्सी के पायलेट ने यात्रियों को समझाईश दी। एयर टैक्सी की इंदौर में सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।