भोपाल। आगामी 21 अप्रैल को शुक्र तारे का उदय हो रहा है,24 अप्रैल से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार होने वाले ब्याह के मुहूर्त बनने लगेंगे जो कि 4 जून तक होंगे।
पं. धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि 16 फरवरी को शुक्र तारा अस्त होने से 2 माह से विवाह मुहूर्त बंद थे, जो कि 21 अप्रैल को शुक्र का उदय होने के बाद 24 अप्रैल से विवाह शुरू हो जाएंगे, जो 4 जून तक होंगे। इसके बाद 5 जून 2013 से 3 जुलाई 2013 तक गुरु का तारा अस्त होने से 28 दिन विवाह बंद रहेंगे। भडली नवमी पर भी कर्क राशि में सूर्य आने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं है।