21 को होगा शुक्रउदय, बैंड,बाजा, बारात शुरू

भोपाल। आगामी 21 अप्रैल को शुक्र तारे का उदय हो रहा है,24 अप्रैल से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार होने वाले ब्याह के मुहूर्त बनने लगेंगे जो कि 4 जून तक होंगे।

पं. धर्मेन्द्र शास्त्री ने बताया कि 16 फरवरी को शुक्र तारा अस्त होने से 2 माह से विवाह मुहूर्त बंद थे, जो कि 21 अप्रैल को शुक्र का उदय होने के बाद 24 अप्रैल से विवाह शुरू हो जाएंगे, जो 4 जून तक होंगे। इसके बाद 5 जून 2013 से 3 जुलाई 2013 तक गुरु का तारा अस्त होने से 28 दिन विवाह बंद रहेंगे। भडली नवमी पर भी कर्क राशि में सूर्य आने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!