भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार की देर रात भारतीय वन सेवा के 21 अधिकारियों के तबादले व प्रमोशन किए हैं। ताजा जारी आदेश के मुताबिक अफसरों की पदस्थापना इस प्रकार है।
एपीसीसीएफ तबादले
- धर्मेंद्र शुक्ला, एपीसीसीएफ वन्य प्राणी को एपीसीसीएफ (आईटी) मुख्यालय भोपाल
- सीपी राय, एपीसीसीएफ आंचलिक जबलपुर को एपीसीसीएफ भू प्रबंध मुख्यालय भोपाल
- पीके चौधरी, एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ सतर्कता एवं शिकायत मुख्यालय भोपाल
पदोन्नति -
- सीसीएफ से एपीसीसीएफ- बीएमएस राठौर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ हैं उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
- एके भट्टाचार्य, वन विकास निगम भोपाल में पदस्थ हैं उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
- मंगेश त्यागी, सलाहकार राज्य योजना आयोग में को प्रोफार्मा पदोन्नति
- आरके गुप्ता, एमडी बीज निगम भोपाल को प्रोफार्मा पदोन्नति
- टीसी लोहानी, वन विकास निगम में पदस्थ हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
- एनके सिन्हा, सीसीएफ वित्त एवं बजट को एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ
- लल्लन चौधरी, फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को एपीसीसीएफ समन्वय मुख्यालय
- एमपी शर्मा, सीसीएफ आर एंड डी ग्वालियर को कार्ययोजना रीजनल जबलपुर
सीसीएफ के तबादले -
- सुधीर कुमार, डायरेक्टर कूनो पालपुर को फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
- अजय शंकर, फील्ड डायरेक्टर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सीधी को सीसीएफ संयुक्त वन प्रबंधन भोपाल
- के रमन, वाणिज्यकर विभाग इंदौर को फील्ड डायरेक्टर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सीधी
पदोन्नति: वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक
- विश्राम सागर शर्मा, अपर सचिव वन विभाग को संचालक कूनो पालपुर
- महेंद्र सिंह धाकड़, प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
- भागवत सिंह, अपर संचालक चिकित्सा शिक्षा को सीसीएफ वन्य प्राणी भोपाल
- आलोक दास, सीसीएफ नरसिंहपुर को वाणिज्यिक कर विभाग इंदौर
- एच यू खान, अपर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग भोपाल को सीसीएफ सतर्कता एवं शिकायत भोपाल
- शमशेर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर आईआईएफएम भोपाल को प्रोफार्मा पदोन्नति
- ओमप्रकाश चौधरी, विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं आजीविका भोपाल को अनुसंधान एवं विकास ग्वालियर।