Transfer list of IFS in madhya pradesh

भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार की देर रात भारतीय वन सेवा के 21 अधिकारियों के तबादले व प्रमोशन किए हैं। ताजा जारी आदेश के मुताबिक अफसरों की पदस्थापना इस प्रकार है।

एपीसीसीएफ तबादले 

  1. धर्मेंद्र शुक्ला, एपीसीसीएफ वन्य प्राणी को एपीसीसीएफ (आईटी) मुख्यालय भोपाल
  2. सीपी राय, एपीसीसीएफ आंचलिक जबलपुर को एपीसीसीएफ भू प्रबंध मुख्यालय भोपाल
  3. पीके चौधरी, एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ को एपीसीसीएफ सतर्कता एवं शिकायत मुख्यालय भोपाल


पदोन्नति -

  1. सीसीएफ से एपीसीसीएफ- बीएमएस राठौर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में पदस्थ हैं उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
  2. एके भट्टाचार्य, वन विकास निगम भोपाल में पदस्थ हैं उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
  3. मंगेश त्यागी, सलाहकार राज्य योजना आयोग में को प्रोफार्मा पदोन्नति
  4. आरके गुप्ता, एमडी बीज निगम भोपाल को प्रोफार्मा पदोन्नति
  5. टीसी लोहानी, वन विकास निगम में पदस्थ हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
  6. एनके सिन्हा, सीसीएफ वित्त एवं बजट को एपीसीसीएफ लघु वनोपज संघ
  7. लल्लन चौधरी, फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को एपीसीसीएफ समन्वय मुख्यालय
  8. एमपी शर्मा, सीसीएफ आर एंड डी ग्वालियर को कार्ययोजना रीजनल जबलपुर


सीसीएफ के तबादले -

  1. सुधीर कुमार, डायरेक्टर कूनो पालपुर को फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
  2. अजय शंकर, फील्ड डायरेक्टर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सीधी को सीसीएफ संयुक्त वन प्रबंधन भोपाल
  3. के रमन, वाणिज्यकर विभाग इंदौर को फील्ड डायरेक्टर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सीधी


पदोन्नति: वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक

  1. विश्राम सागर शर्मा, अपर सचिव वन विभाग को संचालक कूनो पालपुर
  2. महेंद्र सिंह धाकड़, प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति
  3. भागवत सिंह, अपर संचालक चिकित्सा शिक्षा को सीसीएफ वन्य प्राणी भोपाल
  4. आलोक दास, सीसीएफ नरसिंहपुर को वाणिज्यिक कर विभाग इंदौर
  5. एच यू खान, अपर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग भोपाल को सीसीएफ सतर्कता एवं शिकायत भोपाल
  6. शमशेर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर आईआईएफएम भोपाल को प्रोफार्मा पदोन्नति
  7. ओमप्रकाश चौधरी, विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं आजीविका भोपाल को अनुसंधान एवं विकास ग्वालियर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!