PET 21 अप्रैल को और PMT मई में

भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्री- इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री-मेडीकल टेस्ट की तैयारी में जुट गया है। प्री- इंजीनियरिंग टेस्ट इस बार 21 अप्रैल को होना और प्री-मेडीकल टेस्ट मई में हो सकती है।

गौरतलब है कि प्रीमेडिकल टेस्ट और प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए परीक्षा के आवेदन जनवरी और फरवरी के दरमियान भरवाए जा चुके हैं। पीईटी के आवेदन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक भरे गए थे। इसके बाद विद्यार्थियों ने भरे गए आवेदनों की गलतियां सुधारने के लिए 18 फरवरी से 27 फरवरी के बीच आनलाइन सुधार के लिए आवेदन किए थे। आवेदन पत्रों में सुधार के बाद परीक्षा की तारीख तय की गई है।

व्यापमं ने इस बार पीईटी और पीएमटी की परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित समय से पहले कराने की तैयारी पूरी कर ली है। इसकी वजह आगामी शैक्षणिक कैलेंडर के मद्देनजर किया जा रहा है। अगला शिक्षण सत्र तकनीकी शिक्षा संचालनालय को समय पर शुरू करना है। इसके निर्देश संचालनालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिल चुके हैं। इसके चलते सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जल्द कराई जा रही हैं, जिससे समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो सके। इस बार जून में काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग 15 अगस्त तक चलेगी।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!