भोपाल। छिंदवाड़ा के दीपक साहू का कहना है कि बस एक सप्ताह की समस्या और है उसके बाद अध्यापकों की 17 साल पुरानी वेतन वितरण की समस्या दूर हो जाएगी और सबको समय पर वेतन मिल जाया करेगा।
भोपालसमाचार.कॉम को भेजे एक एसएमएस में दीपक साहू ने बताया है कि अध्यापकों को वेतन प्रदान करने के लिए ट्रेजरी हैड बदलकर 42002 हो गया है। इसीलिए नए वित्तीय वर्ष के बंटन वितरण में देरी हो रही है, लेकिन ये परेशानी केवल कुछ दिनों की है। हैड बदल जाने के बाद अब भविष्य में वेतन समय पर मिलेगा और लेटलतीफी की 17 साल पुरानी समस्या से निजात मिलने की संभावना है। नए हैड में बंटन मिलने की प्रक्रिया में एक सप्ताह लग सकता है।
दीपक साहू छिंदवाड़ा का कहना है कि इस बावत् उन्होंने 6 महीने पहले अपने साथियों को सूचित कर दिया था परंतु कुछ लोगों ने उस समय गंभीरता से नहीं लिया। आज यह सूचना सही साबित हुई।
दीपक साहू
अध्यापक छिंदवाड़ा
9407055988