ग्वालियर. जिला अस्पताल मुरार के जच्चाखाने में गुरुवार को हुए अग्निकांड के मामले में सिविल सर्जन डॉ.सीडी शर्मा को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया जबकि सीएमएचओ को नोटिस जारी किया गया है।
सस्पेंड करने की कार्रवाई कलेक्टर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संभागायुक्त ने की। जांच रिपोर्ट में डॉ. शर्मा को इस घटना के लिए जिम्मेदार माना गया है। उन्हें संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय से अटैच कर दिया है।
कलेक्टर पी नरहरि ने शनिवार को जच्चाखाना अग्निकांड मामले की जांच रिपोर्ट संभागायुक्त केके खरे को सौंप दी।
कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में डॉ. शर्मा को आग लगने के बाद देर से मौके पर पहुंचने, समय पर सूचना नहीं देने, कलेक्टर के आदेश के बाद भी स्टोर शिफ्ट न करने, विभागीय अधिकारियों के साथ कोआर्डिनेशन नहीं बनाने का दोषी माना गया है।