मिशनरीज स्कूलों के खिलाफ हार गई शिवराज सरकार, 4000 स्कूलों में आरटीई एडमिशन नहीं

भोपाल। राजधानी के कार्मल कॉन्वेंट, सेंट थॉमस कॉन्वेंट, कैंपियन स्कूल समेत 46 स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन नहीं मिलेगा। प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या चार हजार है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया है।

अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में गरीब व वंचित वर्ग के 25 फीसदी बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया गया था कि मदरसे और वैदिक शालाओं को छोड़कर अन्य सभी भाषाई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में गरीब बच्चों को एडमिशन दिया जाए। इसके बाद इन संस्थाओं की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने अल्पसंख्यक संस्थाओं के पक्ष में 26 मार्च को निर्णय दिया था।

राजधानी के ये हैं प्रमुख स्कूल

बोरवन हायर सेकंडरी स्कूल जहांगीराबाद, सेंट जॉर्ज स्कूल करोंद, सेंट जॉन स्कूल गोविंदपुरा, क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल बैरागढ़, क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल गांधी नगर, सेंट स्टीफंस स्कूल पिपलानी, सेंट मोंट-फोर्ट स्कूल पिपलानी, सेंट पॉल स्कूल आनंद नगर, होली फेमिली स्कूल शांति नगर, कार्मल कॉन्वेंट स्कूल गोविंदपुरा, सेंट जोसेफ स्कूल ईदगाह हिल्स, सेंट माउंट कार्मल कॉन्वेंट स्कूल कोलार रोड, कार्मल कॉन्वेंट स्कूल रतनपुर, प्रकाश विद्यालय शांतिनगर, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल अरेरा हिल्स, पुष्पा विद्यालय धामखेड़ा, सेंट जोसेफ को-एड अरेरा कॉलोनी, सेंट जोसेफ को-एड स्कूल कोलार रोड, कैंपियन स्कूल अरेरा कॉलोनी, क्वीन मेरी स्कूल पिपलानी, फादर एंजल स्कूल बैरसिया, सेंट थेरेसा गल्र्स स्कूल पिपलानी, सेंट जेवियर स्कूल बरखेड़ा, सेंट लिटिल फ्लॉवर को-एड स्कूल साकेत नगर, माउंट कार्मल स्कूल बागमुगालिया, सेंट जोसेफ सीनियर सेकंडरी स्कूल ईदगाह हिल्स, सेंट फ्रांसिस स्कूल जहांगीराबाद, होली क्रॉस कोएड स्कूल बैरसिया रोड, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल तुलसी नगर, सेंट राफेल कोएड स्कूल मिसरोद, फादर अग्रेल स्कूल गांधीनगर, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल अयोध्या नगर, सेंट अग्रेल स्कूल बैरसिया, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल रतनपुर, ऑल सेंट स्कूल ईदगाह, आरेल अकादमी स्कूल ईदगाह, नवनिध स्कूल बैरागढ़, मीठी गोविंदराम स्कूल बैरागढ़ मुख्य रूप से शामिल हैं।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!