इंदौर (विकास यादव)। इंदौर में देश की पहली इंटरनेट कार बीएसएनएल ने लांच की है। इंदौर में प्रारम्भ होने वाली इस कार को पूरी तरह से वाईफाई किया गया है जिसके कारण कार मे और कार के बाहर भी आप इंटरनेट का उपयोग कर सकेगें।
इंदौर बीएसएनएल के महाप्रबन्धक जीसी पांडे ने बुधवार को अपने कार्यालय में इस कार्य का डेमो देते हुए बताया कि ये देश में अपने तरह की पहली सेवा है। कार में लगे एक छोटे से एंटिना से सिंग्नल रिसीव होते है उसेर फिर उससे फोन और इंटरनेट दोनों ही चलने लगते है। सीडीएमए प्रणाली पर आधारित इस सिस्टम पर 3.6 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है।
कार को वायफाय बनाने से कार के अलावा 15 फीट तक वायफाय झोन का उपयोग किया जा सकता है। उनके अनुसार कार में पूरी प्रणाली को 5 से 6 हजार के खर्चे पर स्थापित किया जा सकता है।