भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित गणेश नगर में पिछले 50 सालों से बिल्डिंग परमिशन नहीं देने से यहां के प्लॉट मालिकों को गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा।
उन्होंने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर नगर निगम के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर, आवास एवं पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया, महापौर कृष्णा गौर और संभागीय आयुक्त के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
रहवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर्स के लिए परमिशन जारी हो जाती है। लेकिन गणेश नगर को अवैध बताकर उनका हक छीना जा रहा है। यहां 1963 में कॉलोनी विकास की अनुमति मिली थी, तब न तो टीएंडसीपी एक्ट था और न ही नगर निगम।