सीहोर के पार्षद एकजुट: हमें प्रभारी नहीं, प्रभावी सीएमओ चाहिए

0
सीहोर। शहर में विकास कार्य नहीं होने और नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने से परेशान होकर बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शनिवार को संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंप कर प्रभारी सीएमओ हिरदेश श्रीवास्तव को हटाने की मांग की है।

पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रभारी सीएमओ को हटाने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की । बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से सौंपे गये ज्ञापन में छह बिंदुओं पर सीएमओ को हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि नागरिकों को सड़क,बिजली,पेयजल और सफाई जैसी मूल भूत  सुविधाएं नहीं मिल रही है। जलसंकट बढऩे लगा है, इससे निपटने के लिये प्रभारी सीएमओ लापरवाही बरत रहें हैं शहर की भगवती कालोनी इंदौर नाका ,फ्रीगंज, मण्डीक्षेत्र, चाणक्यपुरी, अवधपुरी, कस्बा में स्थिति गंभीर होने लगी है बावजूद इसके सीएमओ पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं।

यहाँ तक की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दो वर्ष पूर्व एक सभा में शहीद भवन, फायर वाहन क्रय करने की घेाषणा की थी। दो वर्ष बाद भी उनकी घोषणा पर अमल नहीं हुआ। परिषद द्वारा शववाहन , लेडर वाहन क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन सीएमओ इन महत्वपूर्ण कार्यों पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद है, लाइ ट चालू किये जाने को लेकर पार्षदों ने कई बार प्रभारी सीएमओ को बताया गया लेकिन  वह ध्यान नहीं दे रहे हैं वे सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन हैं इस समय नालियों की सफाई और कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव होना था परंतु नहीं हो रहा है। सफाई कर्मियों के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं है। वार्डो में छुटपुट कार्य जैसे पुलिया,नाली निर्माण,बोर में पंप ,हेण्डपंपों में पाईपलाइन डालना आदि शामिल है।

प्रभारी सीएमओ से पार्षद ही नहीं कर्मचारी भी परेशान हैं। कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वे मानसिक रूप से परेशान होने से कार्यालय का काम सही ढ़ंग से कार्य नहीं कर पा रहें है। पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका सीएमओ को अधिक कार्य रहते हैं इसलिये इस पद पर पूर्णकालिक अधिकारी की आवश्यकता होती है चूंकि प्रभारी सीएमओं हिरदेश श्रीवास्तव एसडीएम हैं और उन्हें राजस्व कार्यों के चलते नगरपालिका के कार्यों के लिये समय नहीं मिल पाता जिससे की विकास कार्य प्रभावित हो रहें है। इन बिंदुओं के मददेनजर प्रभारी सीएमओ हिरदेश श्रीवास्तव को हटाया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद मधुबाला धर्मेन्द्र राठौर,परवीन हफीज चौधरी, विपिन सास्ता, वीणा अनिल पारे ,अशफाक खां,  कविता मनोज गुजराती,रिजवानखान, फारूख अंजुम,आजमबेग,तारा दिनेश भैरवे,रीना राहुल यादव, अनुराधा वर्मा, सलमा कुरैशी,संगीता रामप्रकाश चौधरी, राजेश मांझी,सविता अर्जुन राठौर, अनूप चौधरी, मुकेश मेवाड़ा, वर्षा घनश्याम यादवआदि शामिल है। आज के ज्ञापन में भाजपा कांग्रेस के पार्षद साथ साथ तो थे पर कई भाजपा पार्षद इस प्रदर्शन में शरीक नहीं हुए है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!