खरगोन। निमाड की गुडिया को इंसाफ दिलाने और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस के हस्ताक्षर अभीयान को जबरदस्त जनसंमर्थन मिला मात्र 4 घंटे में 3134 लोगों ने गुडिया के समर्थन में हस्ताक्षर कर साबित कर दिया की कर जनता में कितना आक्रोश है।
हस्ताक्षर करने वालों में बडी संख्या में महिलाये और बालीकायें भी शामिल थी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे है। क्या हमारी बेटीया ऐसे पुलिस प्रशासन के सरक्षण में सुरक्षित है ? पिछले 7 दिनों से पुलिस हाथ पाव मार रही है लेकीन अपराधी अभी भी आजाद घुम रहा है।
सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुए इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता रवि नाईक ने जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे स्वयं महिला होकर भी आज तक न तो पीड़ित परिवार को सांतवना देने पहुंची, न ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेकर अपराधी को पकडने का प्रयास किया। असंवेदनषील और गैरजिम्मेदार प्रभारी मंत्री अर्चना चिटनीस को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
दिल्ली की दामिनी और निमाड की गुडिया में फर्क क्यो ?
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाये की जब दिल्ली में दामिनी के साथ बलात्कार कर हत्या की घटना हुई थी तब पूरा जिला प्रषासन केंडल मार्च निकालकर दामिनी के समर्थन में सडको पर उतरा था। जब उसी जिला प्रषासन के क्षेत्र में निमाड की गुडिया के साथ बलात्कार कर हत्या की घटना हुई तो जिला प्रषासन की संवेदनाए कहा गई क्यो ये लोग खामोष है। आखिर दिल्ली की दामिनी और निमाड की गुडिया में ऐसा फर्क क्यो ?
सुबह 8 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय श्रीकृष्ण टाकिज चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान की षुरूवात की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों को इस अभियान की जानकारी देते रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमा सोलंकी एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष षिव तिवारी के साथ सांसद प्रतिनिधी ललीत जैन, युवा अध्यक्ष वाहिद खान, दिपक डंडीर, अजीत देवले, बलीराम सिसोदिया, सुनील वर्मा, इरफान खान, दत्तात्रय बार्चे, जितेन्द्र भावसार, बबलू खान, पारीतोष व्यास, आदिल मलिक, दिनेष सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे।