दिग्विजय से ज्यादा भ्रष्ट से शिवराज सरकार: गोविंदाचार्य ने कहा

ग्वालियर/भोपाल। राष्ट्रीय चिंतक एवं विचारक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पूर्व शासित कांग्रेस की दिग्विजय सरकार से ज्यादा भ्रष्ट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार को रोकने में असफल साबित हुए हैं। रविवार को वे वंदेमातरम अलंकरण समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे। उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को चापलूस, षड्यंत्रकारी व गुटबाजी में फंसी बताया।

गोविंदाचार्य ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक जैसी पार्टियां हैं। देश से भ्रष्टाचार मुक्ति की लड़ाई लड़ी जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संसद की लड़ाई को अरविंद केजरीवाल सड़क पर लड़ रहे हैं। वर्तमान में देश के लिए वैकल्पिक राजनीतिक दल की आवश्यकता है। मैं इसके लिए काम कर रहा हूं। अप्रैल में दिल्ली में एक सम्मेलन आयोजित किए जाने की कार्ययोजना तैयार की है, जिसके लिए सामाजिक संगठनों, गैर राजनीतिक संगठनों व आम नागरिकों को जोड़ा जा रहा है। भाजपा में नरेंद्र मोदी के पीएम पद के उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि चुनावी बिगुल तक दस से अधिक पार्टी के सदस्य दावेदारी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुखर होकर विरोध करेंगे तो कुछ लोग शांत होकर षड्यंत्र रचेंगे। उन्होंने पार्टी के नेताओं को अंतरविरोधी, दोहरापान व अवसरवादी बताया।

दबाव में न हो न्याय

उन्होंने फिल्म अभिनेता संजय दत्त के मामले पर कहा कि सुनवाई के दौरान पक्ष-विपक्ष के तर्को को सुनने के बाद फै सला किया गया है। संजय को न्याय में राहत मिली है। उन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया था, जिस पर उन्हें फांसी या फिर आजीवन कारावास हो सकता था, लेकिन न्यायालय ने छह वर्ष की सजा सुनाई है। फिल्मी इंडस्ट्रीज पर डी कंपनी हावी है। न्याय कभी भी दबाव में नहीं होना चाहिए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!