भोपाल। बैरसिया विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर की बेटी का अपहरण उनके एक रिश्तेदार ने ही बदला लेने के लिए किया था। चौदह दिन तक आरोपियों के कब्जे में रही छात्रा के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया है।
राजधानी के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाली उनकी बेटी ने पुलिस को बताया है कि बीती पांच मार्च को रिश्ते में भाई विशाल उसके कॉलेज पहुंचा। छात्रा को बताया कि उसकी दोनों बहनें उससे मिलना चाहती हैं और भोपाल रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही हैं।
विशाल के साथ छात्रा भी स्टेशन पर पहुंच गई, इसके बाद आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। फिर वह छात्रा को ट्रेन में बिठाकर मुंबई ले गया, जहां दोनों एक होटल में ठहरे। इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया।
इसके बाद उसे गोवा ले जाया गया, जहां उसने अपने भाई बंटी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। फिर शिर्डी होते हुए वह उसे इंदौर ले आया, जहां से बीती 19 मार्च को मौका पाकर छात्रा घर लौट आई।
पुलिस के मुताबिक छात्रा घबराई हुई थी, लिहाजा उसने शनिवार शाम थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए हैं। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वारदात के दौरान विशाल उससे कह रहा था कि उसे विधायक से बदला लेना है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने विशाल, उसकी मां गीता, पिता गोवर्धन, भाई बंटी और बहनें मुन्नी व मंजू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।