भोपाल। राजधानी में अध्यापकों की हड़ताल में शामिल भोपाल के 16 अध्यापकों को बहाल कर दिया गया है। इस संदर्भ में एक आदेश जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रमोहन उपाध्यक्ष ने जारी किया।
अपने आदेश में श्री उपाध्याय ने स्पष्ट किया है कि सस्पेंड किए गए सभी अध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों को कलेक्टर भोपाल के अनुमोदन पर बहाल किया जा रहा है।
जिन अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को सस्पेंड करने के बाद बहाल किया गया था उनके नाम है :—
- श्रीमती नीलकमल शिवहरे
- श्रीमती हरि संकुले
- फतेह सिंह निगवाल
- कालू सिंह कनास
- वाहिद खा
- किरणवती बेले
- रेखा द्विवेदी
- मीना वर्मा
- शादब अरहम
- मदनलाल वर्मा
- कृष्णकुमार सकवार
- मुस्ताक खां
- श्रीमती ललिता पाल
- श्रीमती संगीता जयसवाल
- श्रीमती सुनीता अहिरवार
- श्रीमती सरला श्रीवास्तव