भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। शिवराज सरकार अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन पर राजी हो गई है एवं अगले 15 दिनों में केबीनेट मीटिंग में इस बावत् प्रस्ताव आ जाएगा।
अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुपस्थिति में उनके पीएस श्री मनोज श्रीवास्तव के साथ मीटिंग हुई। श्री पाटीदार ने बताया कि सरकार संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों के संविलियन की मांग पर सहमत हो गई है।
श्री पाटीदार ने बताया कि इस विषय पर 5 अप्रैल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा होगी एवं 15 दिन के भीतर केबीनेट की मीटिंग में इस हेतु प्रस्ताव आ जाएगा। श्री पाटीदार ने बताया कि फिलहाल 6वां वेतनमान पर रजामंदी नहीं हुई है परंतु उम्मीद है कि इस विषय में भी सरकार पॉजिटिव रहेगी।
इस मामले में आपकी प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं। कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करें।