सीहोर। बुधवार की शाम करीब चार बजे आग बुझाने के लिए जा रही फायर बिग्रेड मुकाम पर पहुचंने के पहले ही पलटी खा गई जिससे चालक और दोनों हेल्पर गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें पहले आष्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया पर हालत गंभीर होने के कारण इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील आष्टा के ग्राम बापचा में एक मकान में आग लग जाने की खबर पाकर आष्टा से फायर बिग्रेड रवाना हुई, आग की भीषणता को देखते हुए तहसीलदार आष्टा के निर्देश पर कोठरी नगर परिषद से फायर बिग्रेड रवाना हुई बताया जाता है कि फायर बिग्रेड कोठरी से रवाना हुई और गति तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियत्रंण नहीं रख सका जिससे फायर बिग्रेड भीमपुरा रोड पर पलटी खा गई जिससे कोठरी निवासी फायर बिग्रेड चालक विनोद आत्मज बाबू लाल, हेल्पर मनोज आत्मज रामचरण, हेल्पर निहालचंद आत्मज अनोखीलाल गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें लोगों की मदद से निकाला गया 108 की मदद से इन्हें आष्टा अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया पर हालत गंभीर होने के कारण इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।