गैरतगंज।राकेश गौर। गैरतगंज थानें की गढी चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरखेडी में नकली सोने की आड में लगभग सवा लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग द्वारा सवा लाख की राशि लेकर फरार हो गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस चैकी गढी के एसआई एसडी भालेकर ने इस मामले में बताया कि राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले इमरान खान 35 वर्ष,अनीस खां 40 वर्ष, जाकिर खां 38 वर्ष और रोहित 19 वर्ष से कुछ दिनों पूर्व तहसील के चांदपुर निवासी पप्पू लोधी 25 वर्ष एवं बब्लू लोधी 30 वर्ष की सोने को बेचने की बात हुई थी। माटीमोल सोने के भाव सुनकर भोपाल के ये चारो निवासी उक्त ठगों के झांसे में आ गए और 1 लाख 16 हजार में 300 ग्राम सोने की बात हुई।
समयानुसार भोपाल के तीनो युवक मोटर साईकिल से खेरखेडी पहंचे जहां चांदपुर निवासी पप्पू एवं बब्लू लोधी मिले। दोनो पार्टियों में हुई बातचीत के मददेनजर भोपाल के चारो युवकों ने 1 लाख 16 हजार की राशि दी एवं बदले में 300 ग्राम की सोने की ईंट इन्हे दी गई। उक्त सोने को लेकर चारों युवक विदिशा पहुंचे जहां उक्त सोने की ईंट को चेक करवाया तो वह नकली निकली। मामले का खुलासा होने के बाद ठगे गए युवकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा चांदपुर निवासी पप्पू लोधी एवं बब्लू लोधी की घर दविश डाली तो वे वहां पर नही मिले। पुलिस ने दोनो ठगो पर 420 का मामला कायम कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूर्व में हो चुके है कई मामले
गैरतगंज थानें के अंतर्गत पूर्व में नकली सोने के बेचने के कई मामले पूर्व में हो चुके है। गढी चैकी,देहगांव थाना के अंतर्गत कई लोगो को सोना बेचने के नाम पर ठगी के कई मामले सामनें आ चुके है।रायसेन जिले से लगे हुए जिला विदिशा के ग्राम करारिया के निवासरत मैवातियों द्वारा कई लोगो को पूर्व में इगा जा चुका है। ग्राम उमरई बैरा के निवासियों ने भी कई ठगी के मामले पूर्व में किए है। काफी समय के बाद एक बार फिर नकली सोने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।