अवैध शराब का विरोध करने वाले को शराब माफिया ने जिंदा जलाया

भोपाल। गुंडाराज और माफियागिरी किसे कहते हैं यदि देखना हो तो बैतूल जिले की मुल्ताई तहसील के ग्राम भिलाई में देखिए। यहां शराब माफिया ने एक युवक को केवल इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि वो इलाके में बिक रही अवैध जहरीली शराब का विरोध कर रहा था। युवक को गंभीर हालत में बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को थाने पहुंचकर अवैध शराब बिक्री रोकने और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी कृष्ण पिता रामराव विश्वकर्मा (30) कई दिनों से गांव में बिक रही अवैध शराब का विरोध कर रहा था जो अवैध शराब विक्रेता बसंत मोहबे को इतनी खटकी की उसने शनिवार रात 11 बजे कृष्णा पर केरोसीन डालकर जिंदा जला दिया।

कृष्णा को ग्रामीणों द्वारा गंभीर हालत में मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भर्ती किया गया। घटना के समय पीडित अपनी वेल्डिंग की दुकान पर सोया हुआ था।

80 फीसदी से ज्यादा जला

डाक्टरों के अनुसार कृष्णा 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका है। सोमवार को भिलाई के ग्रामीणों ने मुलताई थाने आकर टीआई मदन मोहन चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्रामीणों ने मांग की है कि बसंत मोहबे द्वारा गांव में अवैध शराब बेची जाती है और उसके द्वारा कृष्णा को जिंदा जलाया गया है, इसलिए बसंत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि आरोपी बसंत के खिलाफ मुलताई पुलिस ने धारा 436,307 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मारने की दी थी धमकी

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दोपहर को ही बसंत द्वारा पहले तो कृष्णा के साथ मारपीट की गई फिर उसे धमकी दी गई कि अगले दिन का सूरज नहीं देखने दिया जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!