अपने बच्चों की किताबें नहीं खरीद पाए, गांवभर के बच्चों को पढ़ाने वाले

भोपाल। सागर जिले के अध्यापको एवं संविदा शिक्षकों को अप्रैल का महीना समाप्त होने को है लेकिन अभी तक इन्हे मार्च का वेतन नहीं मिला है। हालात यह बन गए हैं कि गांवभर के बच्चों को पढ़ाने वाले, अपने बच्चों की यूनीफार्म और किताबें नहीं खरीद पाए हैं।

संविदा शिक्षक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा राजेन्द्र यादव एवं संभागीय अध्यक्ष मुकेश नेमा ने बताया कि सागर जिले के अध्यापको के वेतन हेतु बंटन उपलब्ध नहीं है जिससे अध्यापको को वेतन कब तक मिलेगा पता नही है वेतन न मिलने से संविदा शिक्षक एवं अध्यापक नवरात्रि पर्व बच्चो की गणवेश, पुस्तके,एवं एडमीशन हेतु परेशान हो रहे है अध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष मुकेश नेमा ने वंटन की समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि संविदा शिक्षको एवं अध्यापको के वेतन का वंटन एक बार ही में सम्पूर्ण बर्ष का उपलब्ध कराया जाये।

अध्यापक काग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश शांडिल्य एवं जिला संयोजक लोकमन चैधरी ने बताया कि अध्यापको के नवीन वेतन बैण्ड के आदेश पर जिले से पृष्ठांकन न लगने से संकुल प्राचार्य अप्रैल माह का अध्यापको का वेतन बिल बनाने को लेकर दुविधा में है संघ के ब्लाक अध्यक्ष विवेक सोनी बंडा,नरेन्द्र उपाध्याय सागर,गोविन्द ठाकुर रहली,कैलाश ब्यास केसली,नीरज गौर खुरई,महेश राय बीना,सत्यसिंह देवरी,प्रदीप पटैरिया शाहगढ़ अनुराग राय गढ़ाकोटा अवधेश मिश्रा जैसीनगर,जितेन्द्र राजपूत राहतगढ़ राघवेन्द्र ठाकुर हरिओम पाठक,मनीष केशरवानी,आदि ने बताया कि माह मार्च का वेतन अभी तक नहीं मिला है।


अलीराजपुर में 3 माह से मानदेय नहीं बंटा


आपको अलीराजपुर जिले के अध्यापको की पीड़ा से अवगत करवा रहा हूं, 1- आवंटन के अभाव मे पिछले 3 माह से मानदेय प्राप्त नही हुआ । जिससे आर्थिक समस्याओ से जूझने को मजबूर हैं जिले भर के अध्यापक,संविदा,गुरुजी,और अतिथि। 2- जिले मे अध्यापक संवर्ग की सर्विस बुक 1 साल से कंप्लीट नही हो सकी है। इस माह मे होने वाला फिक्सेसन भी शुरु नही हुआ। 3- कई अध्यापको को BLO बना रखा है जिससे वे ग्रीष्म अवकाश भी नही मना सकते। 4- जिले मे समस्या निवारण शिविर नही लग रहा है जिससे समस्याओं के निराकरण हो। और भी निचली स्तर की बहुत सी समस्ये हे आशा करते हे की हमारी आवाज सही जगह तक पहुचाने का कष्ट करेंगे । दिनेश सालवी जिला सचिव अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ मप्र

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!