अभी सर्च कीजिए वोटरलिस्ट में अपना नाम, नहीं है तो आनलाइन अप्लाई कीजिए

भोपाल। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपके पास नाम जुड़वाने का अंतिम मौका है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची 2013 का अंतिम प्रारूप आनलाइन कर दिया है। इस सूची को अब आप घर बैठे आनलाइन चेक कर सकते हैं, साथ ही मतदाता सूची में आनलाइन नाम जुड़वाने और वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद लिस्ट में नाम न होने पर कई बार मतदाता मतदान नहीं कर पाते थे। ऐसी शिकायतें कम करने के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश की मतदाता सूची को वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया है। आपका नाम इस सूची में नहीं है तो आप आनलाइन सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।

ऐसे ढूंढें अपना नाम

मतदाता सूची में अपना नाम ढूढंने या फिर जुड़वाने के लिए आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए ceomadhyapradesh पर लॉग इन करें। नाम को मतदाता सूची में सर्च करने के लिए मुख्य पृष्ठ में नीचे की ओर जाएं और सर्च फाइनल वोटर लिस्ट 2013 को क्लिक करें। 

इस पेज को हिंदी, अंग्रेजी में देखने के लिए आप्शन दिए गए हैं। यहां एसी वाइज विंडो पर प्रदेश के सभी जिलों की सूची है। इसमें अपना जिला चुनकर विस का नाम और नंबर देखने को मिलेगा। अपने विस को सिलेक्ट कर नीचे दी गई दूसरी विंडो पर अपना नाम हिन्दी या अंग्रेजी में टाइप करते ही अनेक एक समान नाम आएंगे। जिस को पिता के नाम के आधार पर पहचान कर आप अपना वोटर आईडी नंबर हासिल कर सकते हैं।

अपना नाम वोटरलिस्ट में सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें

आनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
अपनी आनलाइन अप्लिकेशन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!