सीहोर। मासूम बालिका के साथ किए गए दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी को पकडऩे की मांग को लेकर शनिवार को ग्राम मैना में महिलाओं ने चौकी पर हल्ला बोल दिया। आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीखे तेवर में बातचीत की। महिलाओं के साथ ग्राम की युवतियां और बालिकाएं भी शामिल थी।
शनिवार को ग्राम मैना की महिलाएं गुडिय़ा के पक्ष में सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने एक जुलूस ग्राम मे निकाला और पुलिस चौकी मैना का घेराव कर मैना पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई रैली में शामिल महिलाएं काफी गुस्से में थी जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र पकडऩे की मांग की जा रही थी।
रोते-बिलखते महिलाओं ने अपनी पीडा और मांगो से पुलिस का अवगत कराया इस अवसर पर ग्राम के अनेंको नागरिक भी उपस्थित थे। मैना के डा. ओ.पी. वर्मा ने इस अवसर पर महिलाओ को आश्वासन दिया की अगर आरोपी पकडा नही जायेगा तो महिलाओ के साथ ग्राम के पुरूष भी अन्य आन्दोलन करेंगे।
इस अवसर पर मैना चौकी के प्रभारी व्हीएस कुशवाह ने कहा कि पुलिस पूरे प्रयास मे जुटी है 4 संदिग्ध लोगों से पुछताछ भी की जा रही है तथा आरोपी शीघ्र पकड़े जायेंगे। इस अवसर पर महिलाओ ने मैना चैकी प्रभारी के नाम एक ज्ञापन भी सौपा। ग्राम मे महिलाओं का जुलुस प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुलिस चौकी पर पहुंचा जहां महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाओं के इस प्रदर्शन में गांव की बालिकाएं और युवतियां भी शामिल रही घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
कलेक्टर एसपी पहुंचे आष्टा
सीहोर। मैना की घटना को लेकर शनिवार को कलेक्टर कवीन्द्र कियावत और एसपी केबी शर्मा आष्टा पहुंचें। यहां आयोजित बैठक में उन्होंने भाजपा कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया। गुडिय़ा में राजनीति नहीं- वर्मा
सीहोर। जन प्रतिनिधियों की बैठक में सासंद सज्जनसिंह वर्मा भी शामिल हुए। श्री वर्मा ने कहा कि गुडिय़ा के आरोपी पकड़े जाना जरुरी है तथा इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं चाहिए।
हो सकता है पर्दाफाश...
सीहोर। गुडिय़ा के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस द्वारा अभी चार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज शाम या देर रात तक पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।