बड़वानी(प्रवीण सोनी)। बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड के नलती ग्राम मे तेंदुआ मिला। तेंदुआ पानी की प्यास मे जंगल से भटकते हुए ग्राम नलती मे पहुंच गया था। वाह पानी के लिए कुएं मे जा गिरा। जंगलों में प्यास से तड़पते जानवरों की दुर्दशा का यह जीता जागता प्रमाण है।
फारेस्ट विभाग के पाटी रेंजर श्री राजेन्द्र चौहान व डीएफओ श्री पीएस मस्काम ने अपनी टीम के साथ घायल अवस्था मे तेंदुआ को कुएं से निकाला व पिंजरे मे बंद करके बड़वानी रेंज आफीस लाया गया।
कुछ दिन पुर्व नलती ग्राम से कुछ दुर बोम्या बलखड ग्राम मे लोगो पर किसी जानवर ने हमला किया था कुछ लोगो का कहना शेर ने हमला किया व कुछ का तेंदुआ।
उस समय वन विभाग ने लकड़बग्गा होगा कहकर मामला शांत कर दीया था परन्तु तेंदुआ मिलने से स्पष्ट हो गया यही जानवर होगा। गर्मी मे जंगल मे पानी की कमी के कारण जानवर के हाल बेहाल हो रहे है अगर शासन समय रहते नही जागा तो वन्य जिव असमय मुत्यु के शिकार होगें। तेंदुआ को प्राणी संग्रहालय इंदौर ईलाज के लिये पहुचाया जायेगा।