भोपाल। डीएड द्वितिय वर्ष के अंग्रेजी के पेपर में जांच कार्य मे गडबडी सामने आई है। छात्रो का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के और न ही कोई लिखित निर्देश के अंग्रेजी का पेपर जांचकर्ता द्वारा अंग्रेजी माध्यम में ही जांचा गया।
जिसके फलस्वरूप 70 प्रतिशत छात्र अनुत्तिर्ण घोषित किए गए, छात्रो कि मांग है कि उन्हे अन्य विषयो के प्राप्तांक के आधार पर अंग्रेजी के पेपर में भी अंक प्रदान किये जाये जिससे उनके भविष्य के साथ शिक्षा विभाग द्वारा किए गए खिलवाड से उन्हे बचाया जा सके। इसके साथ ही छात्र संघ सागर द्वारा मांग की गई है कि उत्तर पुस्तिका की पुनः निःशुल्क जांच की जावे एवं उन्हे कृपांक अंक देकर छात्रो को उत्तीर्ण किया जावें।
मांगकर्ताओं में प्रवीण खरे मुकेश सिह अवधेश यादव प्रयास खरे संतोष तिवारी जितेन्द्र सिह ब्रजेश सिह इत्यादि शामिल हैं।