भोपाल। क्या कोई शेर या अजगर को गोद ले सकता है। जरा सोचिए, यदि ले सकते तो कितना अच्छा होता। फ्रेंड्स को इनवाइट करते, बताते शेर का जन्मदिन है, वो मेरा फेमिली मेम्बर है, पापा ने उसे गोद लिया है। वनविहार प्रबंधन ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है। आप जानवरों को गोद ले सकते हैं। इससे इनकम टेक्स भी बचेगा।
इसके प्रचार-प्रसार के लिए अब वन विहार प्रबंधन राजधानी में होर्डिंग्स लगवा रहा है। फिलहाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन की सेकंड इंट्री, डिपो चौराहा, दस नंबर मार्केट सहित कुछ अन्य स्थानों पर इस तरह के होर्डिंग्स लगवाए गए हैं।
वन विहार के सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे का कहना है कि वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था वर्ष 2009 में शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि आयकर की धार 80 में वन्य प्राणी को गोद लेने पर इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है।
गोद लेने वाले व्यक्ति को वन्य प्राणी को नजदीक से जानने का मौका भी मिलता है। पिछले चार साल में 43 लोग टाइगर, लॉयन, अजगर, लकड़बग्घा, भालू, घड़ियाल आदि को गोद ले चुके हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस अधिकारियों की पत्नियां, विभिन्न संस्थाएं शामिल हैं। सहायक संचालक डॉ. सुदेश बाघमारे ने बताया कि वन्य प्राणी को गोद लेने के लिए कोई व्यक्ति या संस्था निर्धारित प्रारूप में आवेदन दे सकता है।