अध्यापक मंच: संशोधित वेतनमान में अंशदायी कटोत्रा की स्थिति स्पष्ट नहीं

आदरणीय मनोज मराठे साहब आप यह बतायें कि संशोधित वेतनमान में अंशदायी कटोत्रा का नियम क्या होगा ? अभी तक अंशदायी (एनपीएस), मूल वेतन और महगाई भत्ते के योग का 10 प्रतिशत कटती थी।

अब मूल वेतन $ ग्रेड पे$ महगांई वेतन के टोटल से कटना चाहिए, किन्तु एजूकेशन पोर्टल पर जो साफ्टवेयर डला हुआ है उसमें अंशदायी का कटोत्रा मूल वेतन $ ग्रेड पे$ महगांई वेतन के टोटल से नहीं हो रहा है बल्कि मूल वेतन और डीए के टोटल से किया जा रहा है। जो कि एक तकनीकी समस्या है और इसे शासन स्तर से ही हल किया जा सकता है।अतः समस्या समाधान हेतु शासन स्तर तक यह बात पहुचाई जावे।

ओपी दुबे
अध्यापक
शा कन्या उमावि दतिया
मो-9425786594

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!