भोपाल। 10 मई को रिलीज होने वाली करण जौहर और सोनम नायर की फिल्म 'गिप्पी' को लेकर बाल आयोग ने गहरी चिंता जताई है। मध्यप्रदेश आयोग का मानना है कि फिल्म में बोले गए संवाद 'मेरे तो छोटे-छोटे समोसे जैसे हैं' बच्चों में आम बोलचाल का हिस्सा बन सकते हैं, साथ ही मोटी लड़कियों को 'गिप्पी' की संज्ञा भी दी जाने लगेगी।
इसलिए आयोग ने मांग की है कि फिल्म को दुबारा देखने के बाद ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज की अनुमति मिलनी चाहिए। ऐसे में मध्यप्रदेश बाल आयोग राज्यसभा सांसद माया सिंह को भी पत्र भेजेगा ताकि राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म पर रोक लग सके।
आयोग के सदस्य विभांशु जोशी व आरएन लता ने इस फिल्म के कुछ दृश्यों व संवादों पर आपत्ति जताते हुए संज्ञान लिया है। इस मामले में सेंसर बोर्ड को पत्र भी लिखा गया है।
ये है फिल्म गिप्पी का प्रोमो जिसमें मौजूद है वो डायलॉग जिस पर जताई गई है आपत्ति। आप भी देखिए, चुप मत रहिए क्योंकि आपकी चुप्पी, गिप्पी को प्रमोट करेगी।
अपनी प्रतिक्रियाएं कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।